शराब बिक्री में अनियमितता खबर लगाने पर सेल्समैनों ने पत्रकार पर बोला हमला
महराजगंज कोठीभार
सिसवा कस्बे में स्थित देशी शराब की दुकानों पर भोर से ही शराब बेचे जाने की खबर प्रकाशित किए जाने पर देशी शराब के सेल्समैनों ने शुक्रवार की बीती रात वरिष्ठ पत्रकार ओंकार कसेरा पर जानलेवा हमला कर दिया।
कस्बे के रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी सहित तमाम लाइसेंसी देशी शराब की दुकानों पर इधर कुछ दिनों से सेल्समैनों द्वारा पूरी रात दस रुपया अतिरिक्त लेकर शराब बेची जा रही थी। बेख़ौफ़ होकर पूरी रात शराब बिक्री में विभागीय संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस अनियमितता को लेकर हिन्दुस्तान समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार ओंकार कसेरा ने 3 दिसम्बर को “भोर से ही बिक रही देशी शराब, शौकीनों की बल्ले-बल्ले” नामक शीर्षक से खबर लगाया था। इस खबर से नाराज सिसवा रेलवे स्टेशन स्थित भट्ठी का सेल्समैन सुरेन्द्र खरवार, उसका भाई जितेंद्र खरवार, तीन अज्ञात युवकों के साथ एक समारोह से लौट रहे ओंकार कसेरा पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरेन्द्र को मौके से हिरासत में ले लिया। लेकिन जितेंद्र व तीन अज्ञात युवक भागने में सफल रहे। मामले में पुलिस ने पत्रकार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। सूत्रों के मिताबिक शिकायतें यह भी मिलती रही कि इस शराब भठी पर रात भर रेट से ज्यादा पैसा व सुबिधा शुल्क लेकर ग्राहकों घर तक को शराब मुहैया कराई जाती है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि किसकी शह पर देशी शराब के सेल्समैनों ने पत्रकार पर जानलेवा हमला किया है।इस मामले में कोठीभार पुलिस ने 2 नामज़द व 3 अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धराओ में केस दर्ज कर करवाही शुरू कर दी है।