देश व समाज के विकास में छात्राओं की भूमिका अहम : राजेश जायसवाल
फरेंदा,महराजगंज:राजकीय कन्या इंटर कालेज आनंदनगर में इंटरमीडिएट की छात्राओं का सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। इस दौरान छात्राओं को सम्मानित कर उनमें अंक पत्र भी वितरित किया गया।छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राजेश जायसवाल ने कहा कि छात्राओं को रचनात्मक व सृजनात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए, क्योंकि देश व समाज को विकास के पथ पर आगे ले जाने की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधे पर है।प्रधानाचार्य डा. ज्योति सिंह ने कहा कि छात्राएं जब अपने मकसद में कामयाब होती हैं, तो उनके माता पिता के साथ ही विद्यालय व गुरुजनों का भी नाम रोशन होता है।कार्यक्रम को सुरेश प्रताप सिंह, रवि शंकर दुबे, देवेंद्र पांडेय, अजय कुमार, अमरेंद्र कुमार द्विवेदी सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। इस दौरान आफताब जाफरी, अर्चना त्रिपाठी, क्षमा सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।