महाराजगंज
मंदबुद्धि बच्ची बिना बताए घर से निकली खोज मे निकले परीजन

सोनमती पुत्री अखिलेश ऊर्फ गुड्डू चौधरी निवासी कवतवरी उर्फ कटका पोस्ट ओडवालिया थाना निचलौल जनपद महाराजगंज की रहने वाली है यह लड़की दिनांक 2 मई को सुबह 6:00 बजे बिना कुछ बताए घर से निकली हुई है यह बच्ची मंदबुद्धि की है तथा लोगों से कम बोलती है यह बच्ची नीला रंग का लेगी और हरे रंग का चेक में कुर्ती पहनी है अगर इस बच्ची का पता किसी सज्जन को मिले तो निम्नलिखित पते पर पहुंचाने पर उसे 5000रुपए इनाम दिया जाएगा मोबाईल नंबर 8127075863,7052277633

