नव निर्वाचित विधायक की पहल पर बबलू के शव का दाह संस्कार करने को राजी हुए स्वजन।
शव घर रखकर मांगों को लेकर अड़े थे स्वजन, विधायक व प्रशासन की देख रेख छठवें दिन हुआ शव का दाह संस्कार
विजय जुलूस स्थगति कर शव घर रखकर धरने पर बैठे पीड़ित परिवार की मदद में पहुंचे विधायक वीरेन्द्र चौधरी।
सीबीसीआईडी जांच के लिए की मांग को उच्चाधिकारियों सूचना दे दी गयी है। एसडीएम
बृजमनगंज महराजगंज। थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा सौरहा टोला पिपरी निवासी बबलू भारती के शव को घर पर रखकर धरने पर बैठे परिजन नवनिर्वाचित विधायक की पहल पर दाह संस्कार करने को राजी हुए। बताते चले कि मृत युवक के भाई और भाभी का आरोप था कि गांव के कुछ लोगों पर मिलकर उसके भाई को बुरी तरह मारा-पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। स्वजन ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने एवं पूरे घटना की सीबीसीआईडी जांच, व अन्य मांगों को लेकर छठ वें दिन भी मृत युवक का शव घर रखकर दाह संस्कार न करने की जिद पर अड़े हुए थे । नव निर्वाचित कांग्रेस पार्टी के फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी व पूर्व ब्लाक प्रमुख फरेंदा रामप्रकाश सिंह एंव उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे की मौजूदगी में श्री चौधरी मृतक के परिजनों से उनकी मांगों को लेकर वार्ता की। और मौके पर मौजूद लेखपाल से तत्काल परिजनों के नाम घर बनाने के लिए तीन डिसमिल जमीन पट्टा करने की बात कही। साथ अहेतुक सहायता राशि भी दिया।
इसके साथ मुख्यमंत्री राहत कोष से भी 25 लाख रुपए की सहायता राशि दिलाने का आश्वाशन दिया। इसके साथ किसान दुर्घटना बीमा के तहद लाभ दिलाने की भी बात हुई। उन्होंने पुलिस को मामले की निष्पक्ष जांच करने की कड़ी चेतवानी दी। और परिजनों को न्याय मिलने का भरोषा दिलाया। जिसपर परिजन मृतक के शव का दाह संस्कार करने को राजी हुए। विधायक वीरेंदर चौधरी, पूर्व प्रमुख रामप्रकाश सिंह व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में परिजनों ने मृतक के शव का नजदीक के महुआ घाट पर दाह संस्कार किया। इस दौरान गणेश जायसवाल, शशिकांत जायसवल,ग्राम प्रधान समसुज्जोह,महेश जायसवल,पल शशिभूषण अग्रहरी ,सपा नेता विनोद जायसवल, मदन गोपाल यादव, इम्तियाज खान, विभूति पाण्डेय, के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।