ब्रेकिंग
डीएम व एसपी ने किया थाने का आकस्मिक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देशपूर्व विधायक फरेंदा के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय पर बूथ स्तर की हुई बैठक।विद्युत विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध नगर के युवा लामबंद।ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश की बैठक: ग्राम प्रधानों की समस्याओं का निस्तारण और समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदमशिवांगी नीतू और संदीप को राज्यपाल के हाथों मिला गोल्ड मेडलआखिर किसके सह पर घुघली में धड़ल्ले से चल रहे आधा दर्जन अवैध हॉस्पिटलबृजमनगंज: पुल के नीचे साईकिल से गिरे सवार की बाइस घंटे बाद मिली शव।विशालकाय बरगद के पेड़ गिरने से सोनाबंदी – फरेंदा मार्ग कई घण्टे रहा बाधित, वनकर्मियों एंव ग्रामीणों के अथक प्रयास से आवागमन हुआ बहाल।पुल के नीचे गिरा साईकिल सवार पानी में बहा, देर शाम तक नही मिला ।पच्चीस हजार का इनामी चढ़ा फरेंदा पुलिस के हत्थे, वर्षों से थी तलाशघुघुली बुजुर्ग के कुसमावती पत्नी श्रीकान्त ने हाई कोर्ट में लगाई न्याय की गुहारसिटिजन फोरम की पहल हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजितस्वच्छता अभियान में आलमाइटी इंटर कालेज के छात्रों ने ली शपथनवरात्रि व दशहरा पर्व के मद्देनजर लेहरा मां दुर्गा मंदिर परिसर में हुई बैठक।नपं बृजमनगंज में गृह कर और जल कर का मुद्दा पहुंचा प्रमुख सचिव के कार्यालय।

देश

सासाराम में नहर मे मिल रही रही नोट की गड्डीया

मुरादाबाद नहर से मिल रहे 500, 200, 100, 10 रुपए के नोटों के बंडल, नोट लूटने की लगी भीड़* अक्सर लोग कहते हैं कि पेड़ों पर नोट नहीं फड़ते हैं, लेकिन रोहतास जिले में पेड़ पर तो नहीं परंतु नहर में नोट की गड्डियां बह रही है। मामला रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम प्रखंड के मुरादाबाद नहर की है जहां नहर नोटों की गाड़ियां उगल रही है। नहर से 500, 200 ,100, 10 रुपए के बंडल बरामद किए जा रहे हैं। जैसे ही लोगों को जानकारी मिली लोग नहर की ओर दौड़ पड़े और नहर कूद नोटों की गड्डियां बटोरने लगे। देखते ही देखते यह बात शहर में आग की तरह फैल गई और नहर के चारों तरफ लोगों की भीड़ लग गई और लोग अपना सब कुछ छोड़ कर नहर में नोटों की गड्डियां बटोरने के लिए उतर पड़े। किसी पेंट की पोटली बनाई तो किसी ने अपने शर्ट की पोटली बनाकर नोटों की गड्डियां भरनी शुरू कर दी। नोट उगलती नहर कि चर्चा पूरे जिले में हो रही है। नहर में असली नोट कहां से आए फिलहाल यह पहेली बनी हुई है। लोग मछलियों के जैसे नहर से नोटों की गड्डियां छा

न रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!