वृहद विधिक सेवा एवं साक्षरता शिविर के कार्यक्रम सरकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुचाने के उद्देश्य

गोला गोरखपुर।गोला तहसील परिसर में आयोजित वृहद विधिक सेवा एवं साक्षरता शिविर के कार्यक्रम में तहसील के सभी विभागों के अन्तर्गत चल रही सरकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुचाने के उद्देश्य से एक मेले के रूप प्रदर्शनी लगायी गयी थी।जिसमें स्वास्थ्य विभाग,कृषि विभाग, पंचायतराज विभाग, बाल विभाग एवं पुष्टाहार विभाग एवं अन्य सहित बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा भी प्रतिभाग किया गया था जिसमें गोला तहसील के गोला और बड़हलगंज ब्लाक के परिषदीय शिक्षकों ने अपने विभाग द्वारा प्रदत्त सामग्री और स्वनिर्मित टी०एल०एम० के माध्यम से मुख्य अतिथि ए०डी०जे० श्री अरूण यादव और उपजिलाधिकारी गोला रोहित कुमार मौर्य और अन्य गणमान्य लोगों को प्रभावित किया जिसमें इन लोगों ने विभाग की सारी योजनाओं की जानकारी तथा शैक्षणिक क्रियाकलापों की जानकारी बच्चों द्वारा भी प्राप्त भी और शिक्षकों और बच्चों की खूब सराहना भी की जिसमें बेसिक की योजनाओं की जानकारी देने के लिए बी०ई०ओ० बड़हलगंज अरविन्द कुमार, प्रतिभागी गण के रूप में गोला की टीम से कम्पोजिट मदरिया के विनोद सिंह, वाशो मौर्या, प्राथमिक विद्यालय मदरहा से अमित कुमार गुप्ता, झझवाँ से सुबाष सिंह, मरंजीपार व बुजुर्ग से अखिलेश्वर मिश्रा,संतोष सिंह,खैरपार से मृत्युजंय त्रिपाठी,ए०आर०पी०विपिन मिश्रा, ककरही से डा० विपिन मिश्रा, बड़हलगंज से प्रा०वि० जाईपार से रीतेश राय, खोहियापट्टी से अभय लाल यादव, सेमरा खुर्द से हरेकृष्ण तिवारी, मझवलियाँ से अरविन्द कुमार आदि उपस्थित थे ।