जशन-ए-ईद-मिलादुन्नबी का जुलूस धूम-धाम से निकला।
बृजमनगंज क्षेत्र में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ बारह रबीउल अव्वल का पर्व।
बृजमनगंज /महराजगंज
विकास खण्ड बृजमनगंज के विभिन्न क्षेत्र में जशन-ए-ईद-मिलादुन्नबी का जुलूस बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया। पैगबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद स०अ०व से अकीदत, रखने वालों ने उनके जन्म दिन बड़ी ही धूमधाम से मनाया। इसी क्रम ग्राम सभा नयनसर टोला सोनौली, रमजानपुर,फुलमनहा के लेहड़ा बाजार, महुलानी के चौरी, दुबौलिया के हरपुर, लेहड़ा के बदलबाग, गोपालपुर के अहिरौली, व आदि ग्राम सभाओं में बच्चो के साथ नौजवान व बुजुर्गो ने भी बड़ी ही पाकीजगी के साथ जुलूस में शामिल हुए। इसी क्रम में सोनौली में जुलूस सुबह 9 बजे मदरसा शोयबुल औलिया अहले सुन्नत शमसूल उलूम से मौलाना रहमत मोइनुद्दीन साहब, व क्षेत्र पंचायत सदस्य इनमुल्लाह खान, हजरत अली, सुब्हान खान, व गांव वाले के देखरेख में जुलूस मदरसे से निकल कर गाँव में पहुंच। जहाँ गांव के लोगो ने जुलूस का अहतराम के साथ हौसला अफजाई व शिरनी व जर्दा आदि को बच्चो में वितरण किया। धीरे धीरे जुलूस -ए- मोहम्मदी आगे निकलता गया। जो कई गांवों व कस्बों में भरमण कर शाम करीब 3:30 बजे जुलूस वापस मदरसे पर आकार समाप्त हुआ। इसी क्रम में कस्बा बृजमनगंज में मदरसा अरबिया अहले सुन्नत से जुलूस निकाला गया। जलूस मे बच्चों, नौजवानों, व बुजुर्गो के साथ मौलाना सादिक रजा नेपाली ने जुलूस में नात शरीफ से लोगो का हौसला आफजाई किया। पूरे कस्बे में जलूस में साथ साथ रहे। जुलूस पूरे कस्बे के विभिन मुहल्ले के साथ आस-पास के गांव में ले जाया गया। इस बीच बच्चो ने बड़ी अच्छे अच्छे नज्म के मुखड़े पेश किये। जिसमे खास रहा,,,,
दुनिया भी उनकी रोशन उकबा भी उनका रोशन, जो लोग मुस्तफा की महफील सजा रहे है। सुरक्षा व्यस्था के मद्देनजर पुलिस तैनात रही।
इस अवसर पर जियाउद्दीन खान, नजरे आलम, मो० इरशाद, अजमल हुसैन, महबूब आलम, मु इजहार, मु रियाज, मौलाना अकरम अली,
मु० इद्रीश,इम्तियाज़ अली, मास्टर रियासत, रियाजुद्दीन, सिराजुद्दीन, अब्दुल मसीर, आदि शामिल रहे