उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
जानलेवा है रेलवे ढाले पर पटरियों के बीच बना गड्ढा पटरियों से पत्थर हटने के कारण हो रही दुर्घटना
घुघली l महराजगंज घुघली रेलवे क्रासिंग पर पटरियों के किनारे रखे गए पत्थर के गिट्टियों के हट जाने के कारण बना गड्ढा वाहन चालकों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर रहा है। गोरखपुर नरकटियागंज रूट पर ट्रेनों का संचालन अधिक होने से हर आधे घंटे पर सवारी,एक्सप्रेस एवं मालगाड़ी का आना जाना लगा रहता है।जिसकी वजह से हर आधे घंटे पर रेलवे क्रासिंग पर जाम लग जाता है।कई बार ऐसा होता है कि जाम हटने में आधा से एक घंटा तक लग जाता है ऐसी परिस्थितियों में ट्रेन को आउटर पर रुकना पड़ता है।ढाला खुलने पर जल्दी निकलने के चक्कर में लोग चोटिल भी हो जाते हैं।रेलवे ट्रैक की गिट्टियां बिखर जाने के कारण वाहन भी फंस जाता है जिससे जाम से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। कई दुर्घटनाएं होने के बाद भी रेलवे प्रशासन की अब तक नींद नहीं खुली।