सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने राज्यपाल के नाम एडीएम को दिया ज्ञापन

महराजगंज/जनपद महराजगंज में जीएसटी संग्रह के नाम पर कई दुकानदारों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की जा रही है। जीएसटी छापेमारी के द्वारा आम व्यापारियों के अंदर भय – व्याप्त है परिणाम स्वरूप जनपद के जनपद मुख्यालय सहित अन्य कस्बों के दुकानें बंद है शादी विवाह का मौसम होने के नाते आम जनमानस को जरूरत के सामान खरीदारी करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इस बात को लेकर सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी कार्यालय ज्ञापन देने पहुँचे लेकिन जिलाधिकारी के कही अन्य कार्यक्रम में ब्यस्त होने के नाते एडीएम पंकज वर्मा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने के बाद निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने कहा कि मेरी महामहिम से करबद्ध प्रार्थना है कि जीएसटी संग्रहण के नाम महराजगंज जिले में व्यापारियों के ऊपर किए जा रहे मानसिक और आर्थिक शोषण को रोकने हेतु आदेशित करने की कृपा करें जिससे बाजारों में व्यापारी अपने दुकान को भयमुक्त होकर खोल सकें और आम जनमानस में मांग वितरण- चयन बहाल हो सके।