भ्रष्टाचार के विरुद्ध संगठन ने किया शंखनाद

शासकीय तंत्र के समक्ष प्रधान लेखाकार का रिपोर्ट हुआ बौना
खंडीय लेखाधिकारियों की भ्रष्टाचार में अहम भूमिका
गोरखपुर। सीएम सिटी में शासकीय तंत्र के संरक्षण में पल रहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध संगठन ने प्रतीकात्मक प्रतिकार के रूप में शंखनाद करते हुए कहा कि शासकीय, प्रशासकीय तंत्र में दीमक की भांति भ्रष्टाचार की लगी बीमारी से व्यवस्था को मुक्त कराने के लिए संगठन का चरणबद्ध अभियान जारी रहेगा। उपरोक्त के क्रम में संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा हाथों में लिए तख्तियों पर लिखे “भ्रष्टाचारियों का बोलबाला शासकीय तंत्र का मुंह काला”, तथा “शासकीय तंत्र की हट धर्मी भ्रष्टाचार पर बेशर्मी” के साथ मशाल प्रज्वलित कर बेखबर बेहोश भ्रष्टाचार के नशे में डूबे व्यवस्था के पोषको को होश में लाने के उद्देश्य से प्रतीकात्मक प्रतिकार व्यक्त करते हुए आम जनता को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया और कहा कि व्यवस्था के पोषक अगर भ्रष्टाचार के नशे से बाहर नहीं आते हैं तो आने वाले समय में गंभीर परिणाम भुगतने होंगे क्योंकि भ्रष्टाचार के विरुद्ध संगठन का सत्याग्रह संकल्प निरंतर जारी रहेगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अनूप शुक्ला, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, रमाकांत पांडे उर्फ राजू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उत्तर प्रदेश ठेकेदार संघ, डी एन सिंह ठेकेदार जन कल्याण समिति लखनऊ के प्रदेश उपाध्यक्ष, रामनिवास गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, राजेश शुक्ला अधिवक्ता कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, संतोष गुप्ता, सतीश कुशवाहा, देवांश माथुर, दीप मित्रम, पवन गुप्ता, संजय गुप्ता, राहुल श्रीवास्तव, राजेश्वर पांडे, आयुष पांडे, गिरजा शंकर नाथ, इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।