नवागत थाना प्रभारी ने जनप्रतिनिधियों एवं संभ्रांत लोगो से मिल कर जाना क्षेत्र का हाल

ओमप्रकाश यादव की रिपोर्ट
रामकोला/कुशीनगर।मंगलवार को नवागत थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह ने थाना परिषर में थाना क्षेत्र ग्राम पंचायतो के चुने हुए जन प्रतिनिधि एवं सम्भ्रांत लोगो से एक बैठक कर परिचयात्मक मुलाकात की तथा गांव का हाल जाना तथा क्षेत्र में शान्ति प्रदान करने एवं आम जन,महिलाओं एवं बच्चो की सुरक्षा के लिए लोगो से सुझाव का आदान प्रदान किया।थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों से कहा कि आप की सुरक्षा एवं सहायता के लिए पुलिस 24 घण्टे खड़ी है लेकिन आप की भी कुछ जिम्मेदारिया है जिसको निर्वहन करने से अपराध अंकुस लग सकता है आप की सूचना से छोटी से लेकर बड़ी घटनाओं पर लगाम लग सकता है,आप लोग अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दे,पुलिस अफवाह फैलाने वालों पर दंडात्मक कर्यवाही करेगी।
इस परिचयात्मक बैठक में उप निरीक्षक अजीत यादव, उप निरीक्षक मिथिलेश प्रजापति, कास्टेबल महेन्द्र यादव कास्टेबल अरविंद यादव,प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि कैलाश यादव,वरिष्ठ क्षेत्र पंचायत सदस्य भगवंत कुशवाहा,रामज्ञान यादव,जुल्फकार अहमद,पतिराज चौहान,संजय चौहान,विनोद चौरसिया,राकेश सिंह पटेल,भगवंत कुशवाहा,रामभवन पटेल, हरेंदर यादव, सुरेन्द्र यादव सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।