उत्तरप्रदेशक्राइममहाराजगंज
फरेन्दा के समीप रेलवे मार्ग के किनारे मिला क्षत विक्षत शव, नही हो पाई शिनाख्त

फरेंदा ,महराजगंज
सोमवार की रात को नौतनवा से आनंद नगर ट्रेन गुजरने के पश्चात फरेंदा थाना क्षेत्र के बरगदवा राम सहाय गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे क्षत-विक्षत शव मिला है।शव की सूचना मिलते ही फरेंदा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी छानबीन की पर मृतक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने शव को अज्ञात में दर्ज कर चीरघर भेज दिया है। शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक के दाहिने हाथ पर गोदना बना हुआ है जिस पर संतोष नाम लिखा हुआ है। मृतक लाल रंग की टीशर्ट के ऊपर चकदार शर्ट व नीली कलर की पेंट तथा कत्थई रंग का अंडरवियर पहने हुआ है।