लोकतंत्र रक्षक मोर्चा के सदस्यों ने खून से लिखा खत।( राज्य चुनाव आयोग से की चुनाव कराने की मांग)
कोठीभार
सिसवा नगर पालिका चुनाव न होने के अंदेशे व चुनाव आयोग के द्वारा बाधा उत्पन्न करने के कारण आज नगर के मोर्चा के सदस्यों व युवाओं ने विरोध के क्रम में आज सभी ने राज्य चुनाव आयोग को खून से लिखा पत्र भेजा।
आज रविवार को लोकतंत्र रक्षक मोर्चा के सदस्यों व युवाओं ने राज्य चुनाव आयोग को खून से लिखा पत्र भेजने का कार्य किया।इस दौरान मोर्चा के सदस्य धर्मनाथ खरवार व अमरेंद्र मल ने कहा आजादी हमे मुफ्त में नही मिली थी हमारे युवा साथी खून की आहुति देकर आजादी दिलाने का कार्य किया इसीप्रकार हम सभी सदस्यों ने खून से खत लिखकर ऊपर बैठे शीर्ष लोगो से अवगत करा कर विरोध जताने का कार्य किया गया।इसके उपरांत विरोध के क्रम में एक बैठक कर सभी सदस्यों ने आगामी 8 नवम्बर को सिसवा नगरपालिका की सभी दुकानों को बंद कराने का निर्णय लिया। सभी सदस्य दुकान बंदी को लेकर सभी सदस्य नगर में पोस्टर ,जान जागरण व आग्रह नगर की जनता व व्यपारी बंधुओं से करेगे। इस दौरान शैलेश सुल्तानिया,रोशन मद्देशिया,धीरज तिवारी,ओमप्रकाश, बद्री, सद्दाम,जितेन्द्र चौधरी, राजू गुप्ता ,रमेश चौरसिया सहित सभी सदस्य गण मौजूद रहे।