भारतीय जनता पार्टी की बैठक जिला संयोजक संजय पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
महाराजगज 1 सितंबर।भारतीय जनता पार्टी की बैठक जिला संयोजक संजय पांडेय की अध्यक्षता में हुई। बैठक को मुख्य अतिथि लोकसभा प्रभारी नरेंद्र मणि त्रिपाठी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में एक सितंबर से मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत हो रही है।इस अभियान को प्रत्येक मंडल से हर बूथ पर से एक-एक चुटकी माटी इकट्ठी कर अमृत कलश यात्रा की शुरुआत करेंगे और 7500 कलशो में मिट्टी लेकर यह यात्रा देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि देशभर के गांवों से मिट्टी लाकर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अमृत वन बनाने के लिए विशेष योजना तैयार की गई है। इसके तहत देश के हर गांव से उस गांव की मिट्टी को पहले उसके ब्लॉक लेवल तक पहुंचाया जाएगा। ब्लॉक लेवल पर गांवों से आने वाली मिट्टी को एक अमृत कलश में रखा जाएगा। यह अमृत कलश दिल्ली के कर्त्तव्य पथ पर भेजा जाएगा। पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि यात्रा के दौरान अलग-अलग जगह से पौधे जाएंगे और जो 7500 कलशो में मिट्टी और पौधों से 31 अक्टूबर को एक बहुत बड़ा कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगुआई में होगा और नेशनल वार मेमोरियल के पास अमृत वाटिका बनाई जाएगी। जिस तरह यूनिटी का स्टैचू सरदार पटेल के विशालकाय मूर्ति निर्माण स्मारक बनाया गया । उसी तर्ज पर यह विशालकाय अमृत वाटिका बनाई जाएगी।सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि पार्टी ने इस अभियान के तहत सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमो में सक्रियता से जुड़ने और ज्यादा सहभागिता होनी चाहिए।प्रत्येक मंडलो से हर बूथ पर से एक एक चुटकी मिट्टी लेकर अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिला संयोजक संजय पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए मंडलो में प्रभारियों को जिम्मेदारी से कार्य करने का निवेदन किया। उन्होंने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के माध्यम से हर घर से हैम संपर्क कर सकेंगे।इस अवसर पर प्रमुख वेद शुक्ला, हरिशंकर वर्मा, राकेश मधेशिया, इंजी विवेक गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश जायसवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर बैठक की शुरुआत की। बैठक का संचालन जिला महामंत्री ओमप्रकाश पटेल ने किया। इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल, जिला महामंत्री बबलू यादव, गौतम तिवारी, कोषाध्यक्ष ठाकुर रौनियार, पूर्व जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह, अंगद गुप्ता, भोला मल्ल, डॉ सूरज सिंह, प्रदीप गौड़, बलराम दुबे, जितेंद्र बहादुर सिंह, आकाश श्रीवास्तव, संजीव शुक्ला सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
