सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी पर प्राइबेट में मरीज देखने का आरोप।भाजपा कार्यकर्ता ने लगाया आरोप.
सिसवा बाजार /कोठीभार
सिसवा नगर के स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता व भाजपा अनसूचित जनजाती जिला महा मंत्री राकेश कनोजिया ने रविवार को एक वीडियो जारी कर सिसवा प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को अपने सरकारी आवास पर प्राइबेट प्रेक्टिस व प्राइबेट में फीस लेकर मरीज़ देखने का आरोप लगाया है। कार्यकर्ता अपने उच्च नेताओं व स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि अपने बूथ कार्यकर्ता के तबीयत खराब होने पर उन्हें हमारे द्वारा स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज हेतु ले गये।वहाँ पहुँचने पर कोई डॉक्टर ओ पी डी में नही था।हमने इसके बारे में जानकारी चाही तो वहाँ पर मौजूद फार्मासिस्ट व कर्मचारियों ने कोई अस्पष्ट जवाब न देकर डॉक्टर से उनके आवास पर जाने व मिलने की बात कही। काफी इंतजार के बाद हार थक कर हम उनके आवास पर गये तो वहाँ का नजारा देख मै दंग रह गया। मेने इसके बारे में अपने आवास पर मरीज देख रहे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से पूछा तो वे आग बबूला हो गए हमारे द्वारा वीडियो बनाये जाने पर नाराज होकर हमारे ऊपर जातिसूचक शब्दो का प्रयोग कर हॉस्पिटल परिसर से चले जाने व जान से मारने की धमकी दी। मरीज को अपने घर ले जाने की बात कही।इसका इलाज यहाँ अब नही होगा।इस संदर्भ में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ ईश्वर चंद विद्यासागर का कहना है कि आरोप बेबुनियाद है लंच का समय था कुछ मरीज़ अपना जांच रिपोर्ट दिखाने आवास पर भी चले आते है तो हम मना कैसे कर सकते है। हम जनता व मरीजो की सेवा में रातो दिन लगे रहते है।