पबजी खेलते- खेलते विवाहिता को युवक से हुआ प्यार ,चली गई बिहार,
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला को पुलिस ने परिजनों को सौंपा
परतावल। फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर हुए प्यार की चर्चाएं तो आम हैं, लेकिन अब पबजी खेलते- खेलते एक विवाहिता ने युवक को दिल दे दिया। घर-परिवार छोड़कर प्यार की तलाश में बिहार पहुंच गई। मामला श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र का है। बिहार पहुंची विवाहिता को पुलिस ने बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया है। बीते 03 फरवरी को श्यामदेउरवां क्षेत्र की विवाहिता अचानक गुम हो गई। विवाहिता की परिजनों ने हर जगह तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस थाना में इस संदर्भ में मामला तक दर्ज करवा दिया। इसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई और कामयाब भी हुई।
लापता महिला को बिहार से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस दौरान विवाहिता ने जो कहानी अपनी गुमशुदगी की बताई है, वह सबको हैरान करने वाली है। विवाहिता को पबजी खेलने का शौक था। इस दौरान पबजी खेलते-खेलते उसकी जान-पहचान एक युवक से हुई और यह जान-पहचान प्यार में बदल गई। इसके बाद विवाहिता अपने प्यार से मिलने के लिए बिहार पहुंच गई।