ग्राम सभा की जमीन पर चल रहा मदरसा,अल्पसंख्यक विभाग को खबर तक नहीं
योगी सरकार के सख्त शासन की धज्जियां उड़ा रहा मदरसा प्रबंधक
मानक विहीन मदरसे में नही पढ़ते है बच्चे फिर भी अध्यापक ले रहे है वेतन
पुरन्दरपुर ,महराजगंज योगी सरकार की सख्त शासन की दूसरी बार सरकार बन गई फिर भी मदरसों का गुणवत्ता व फर्जीवाड़ा नही खत्म हुआ है।अभी भी कुछ मदरसे है जो मानक विहीन है न तो उनके पास विद्यालय के नाम पर निजी जमीन है न ही मानक अनुसार कमरा और बच्चे । फिर भी इतनी बड़ी फर्जीवाड़ा से प्रबंधक की सेटिंग और अल्पसंख्यक विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से मिलकर सरकार के धन का बंदरबाट किया जा रहा है।
बताते चले पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरा महराज टोला उसरी में विगत कई वर्षों से मदरसा इकरा गर्लस कालेज के नाम से मदरसा चलाया जा रहा है।जो बिलकुल मानक के विपरीत है।बताया यह भी जाता है की मदरसे में एक भी बच्चे नही है। नाही उक्त मदरसा के नाम से जमीन है।ग्राम सभा की जमीन होने के नाते विद्यालय में नियुक्त किए गए अध्यापक फिरोज अहमद पुत्र कुतबुद्दीन द्वारा जब जमीन को लेकर प्रबंधक अब्दुल हलीम से बात किया और फर्जी तरीके से चल रहे विद्यालय को सही करने की बात कही तो प्रबंधक द्वारा उक्त अध्यापक को हटाकर किसी दूसरे व्यक्ति को नियुक्त कर दिया।उक्त प्रबंधक द्वारा जिस तरह से फर्जीवाडा कर मदरसा चलाया जा रहा है और सरकार के मंसूबों पर पानी फेरा जा रहा है। लगता है की मदरसा के ऐसे प्रबंधक शिक्षा माफिया बन विभाग संबंधित अधिकारियों को पूरी तरह गुमराह कर सरकार के साथ बड़ा फर्जीवाड़ा कर रहे है।जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अगर इस फर्जी मदरसे को बंद नही कराया गया तो न जाने सरकार के पैसे का दुरुपयोग किस स्तर तक कर लूट खसोट किया जायेगा।
इस सम्बंध में डीएमओ महराजगंज परवीन कुमार द्वारा बताया गया की लिखित शिकायत मिलने पर जांच किया जायेगा । जांच में तथ्य को गलत मिलने पर उक्त मदरसे के खिलाफ कार्यवाही कर बन्द किया जायेगा।