कचरों से पटा मैदान, खतरे में ग्रामीणों की जान,

Ndtv24.in
लक्ष्मीपुर महराजगंज लक्ष्मीपुर क्षेत्र के मोहनापुर व पैसिया ललाइन में सड़क किनारे पड़े कचरे से दुर्गंध आ रही है। यहां कचरा को नियमित फेकने के कारण कचरे का ढेेर लगा है। ऐसे में आसपास के लोगों व दुकानदारों को परेशानी हो रही है। राहगीरों को निकलना भी मुश्किल हो रही है। इससे क्षेत्र में बीमारी फैलने की भी आशंका बना हुआ है। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।मच्छर जनित और संचारी बीमारियों के रोकथाम के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें बीमारियों से बचाव करने के लिए विभिन्न विभागों को शामिल किया गया है। पंचायती राज विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई की जिम्मेदारी दी गई है। ब्लॉक मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत मोहनापुर व तट5पैसिया ललाइन में अभियान दम तोड़ता नजर आ रहा है। यहां पर सड़क के किनारे कचरा फेंका जा रहा है, जिसकी सफाई नहीं हो रही है। इससे इसके आसपास ठहरना मुश्किल हो रहा है। इसके पास में दुकान लगाए दुकानदार भी गंदगी से परेशान हो रहे हैं। जिससे बीमारियां फैलने की संभावना रहती है। इसके बाद भी कचरा के ढेर को अनदेखा किया जा रहा है। जिससे लोगों को संक्रामक बीमारी होने का खतरा सता रहा है।