फरेंदा थाने पर पीस कमेटी की बैठक में पढ़ाया सौहार्द का पाठ

फरेंदा/महराजगंजआपसी सौहार्द और शांति का पाठ पढ़ाने हेतु फरेंदा थाने पर पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें हिंदू व मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया। गुरुवार को फरेंदा थाना पर हुए पीस कमेटी की बैठक में प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने कहां कि प्रत्येक संप्रदाय के लोगों को धार्मिक अनुष्ठान व संबंधित क्रियाकलापों को शांति पूर्वक व सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए हर समय मुस्तैद रहती है। किसी समय किसी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अराजकता फैलाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही पीस कमेटी की बैठक में शामिल पंडित, पुजारी, मौलवी, धर्मगुरु ,ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि, सम्मानित व्यक्ति से कहा कि क्षेत्र में किसी प्रकार की अराजकता होने पर या किसी अनहोनी की आशंका होने पर तुरंत संबंधित थाने को अवगत कराएं। अपील के माध्यम से क्षेत्र में शांति व सौहार्द कायम रखें। लोगों द्वारा दिए गए सुझाव व समस्या पर उपस्थित अधिकारियों ने लोगों के सहयोग से उसका निस्तारण कराने का आश्वासन दिलाया। पीस कमेटी के सदस्यों ने उपस्थित अधिकारियों की बातों को बड़े ही ध्यान से सुना और क्षेत्र में शांति व सौहार्द बनाए रखने हेतु हर संभव प्रयास का विश्वास दिलाया।पीस कमेटी की बैठक में उप जिलाधिकारी फरेंदा दिनेश कुमार मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक कोमल मिश्रा, नायब तहसीलदार डॉ रवि यादव, उप निरीक्षक रामकिशुन यादव सहित क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे।