महाराजगंज
टहलने जा रही महिला का उच्चको ने गले का चेन छीना, फरार
परतावल/महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल महराजगंज रोड पर भोर में 5 बजे के करीब मॉर्निंग वॉक के लिए निकली प्रेमलता पत्नी स्वर्गीय शिव कुमार जायसवाल 50 वर्ष रोजाना की भांति सुबह टहलने के लिए घर से निकली थी अभी वह घर से 500 मीटर की दूरी पर पहुंची थी कि हनुमान मंदिर के सामने बाइक पर सवार काला कपड़ा पहने दो युवक पलक झपकते ही पीछे से महिला की गले की चेन खींच लिया और महाराजगंज की तरफ भाग निकले। यह देख महिला चिल्लाने रोने लगी और घर आकर आपबीती बताई । परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल निकट के परतावल पुलिस चौकी को दिया सूचना पाते ही मौके पर पहुंची परतावल चौकी की पुलिस छानबीन में जुट गई है।