उत्तरप्रदेशगोरखपुर

खुद हिमोफिलिया मरीज पर दूसरों को जिन्दगी देने का रहता है जुनून.

गोरखपुर
शैलेश गुप्ता खुद हिमोफिलिया लाईलाज बिमारी से ग्रसित हैं,फिर भी हिमोफिलिया मरीज के मदद करने का हमेशा तैयार रहते हैं।
शैलेश गुप्ता हिमोफिलिया जागरूकता का भी काम करते है। किसी भी हिमोफिलिया मरीज को दिक्कत होने पर शैलेश गुप्ता खुद मेडिकल कॉलेज जाकर मदद करते हैं। जीवनरक्षक सुई फैक्टर लगवाते है और जिस मरीज को एडमिट की जरूरत होती है उन्हें एडमिट भी करवाते हैं।
जितना इनसे हो सकता है ये हिमोफिलिया मरीज को मदद करने का कोशिश करते हैं।

हिमोफिलिया क्या है
हिमोफिलिया एक आनुवांशिक लाईलाज बिमारी है

शैलेश गुप्ता बताते हैं कि इसके लक्षण कही भी हल्का कट जाने पर खून बन्द नही होता है
2) जोड़ो के अन्दर भी अपने आप खून बहने लगता है जोड़ो में बार बार रक्तस्त्राव होने से जोड़ खराब हो जाता है
3) नीले और लाल रंग के शरीर चक्कते दिखाई देना
ईलाज
जब भी हिमोफिलिया मरीज को ये सब दिक्कत होती है तो उन्हें तुरंत जीवनरक्षक दवा फैक्टर 8 और 9 सुई कि जरूरत पड़ती है जो हर मेडिकल कॉलेज में सरकार मुफ्त देतीहै जो काफी महंगा है
अगर समय से फैक्टर 8,9(सुई) ना मिले तो हिमोफिलिया मरीज का जान जाने का भी खतरा रहता है।

मानवता की मिसाल पेश करने वाले शैलेश गुप्ता का मेडिकल प्रशासन से कहना है कि इस समय बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में फैक्टर 8,9 खत्म हो गया है जिसके कारण हिमोफिलिया मरीज को काफी मुश्किलों का सामना करना पर रहा है।
उन्होंने कहा कि सभी हिमोफिलिया मरीजों का मांग है कि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में उनके लिए एक अलग से विभाग बनाया जाये। जहाँ छोटे बच्चों और बड़े लोगों का एक ही जगह ईलाज संभव हो सके।
मरीजों के घुटने में रक्तस्त्राव होने से चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है उस स्थित में वे लोग मेडिसिन विभाग सेकेंड फ्लोर पर कैसे जा सकते हैं। जीवनरक्षक दवा फैक्टर (सुई) लगवाने इसलिए इन लोगो का मांग है कि इनकी सभी सुविधा नीचे ग्राउंड फ्लोर पर दिलाने का की सुबिधा प्रदान की जाय।
शैलेश गुप्ता ने अपना मोबाइल 8486452572 देते हुए आम जनमानस से अपील की है कि अगर हीमोफीलिया से ग्रसित कोई भी व्यक्ति परेशान है तो वे मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
श्री गुप्ता ने शासन प्रशासन से अपील की है कि हर हिमोफिलिया मरीज को सरकारी सुविधा मिले।
क्योंकि श्री गुप्ता खुद हिमोफिलिया से ग्रसित है इसलिए दूसरे हिमोफिलिया भाई का दर्द भली-भांति अच्छी तरीके से समझ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!