जीडीए अध्यक्ष की लाचारगी समझ से परे
गोरखपुर। संगठन द्वारा 13 जुलाई 2021 से चलाए जा रहे जनहित संदर्भित 24 सूत्रीय ज्ञापन पर हफ्तो उपरांत संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अध्यक्ष विकास प्राधिकरण/मंडलायुक्त गोरखपुर द्वारा एक जांच कमेटी गठित कर तत्काल प्रभाव से प्रभावी करते हुए एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया गया था। अब यह समझ से परे है कि 1 सप्ताह 2 माह का है कि 6 माह का। यह अनुत्तरित सवाल बना हुआ है।
उक्त बातें तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्र ने सत्याग्रह संकल्प के 53 वें दिन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं व आम जनता में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर अध्यक्ष विकास प्राधिकरण अपने गठित जांच समिति से आदेशों का पालन कराते हुए जांच रिपोर्ट प्राप्त करने में अक्षम क्यों? क्या अपने क्षमता से विरत जांच कमेटी का गठन कर दिए जो उनके अंकुश से बाहर है या विकास प्राधिकरण के अवैध निर्माण व संचालन के कुटीर उद्योग के लाभांश के भागीदार हैं। अध्यक्ष जीडीए/मंडलायुक्त गोरखपुर के अक्षमता के सवाल को सार्वजनिक होने के बाद शासकीय तंत्र की खामोशी भी समझ से परे है जिससे ऐसा लगता है कि जीडीए के अवैध निर्माण व संचालन में कुटीर उद्योग के मुख्य पालक के रूप में शासकीय तंत्र अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और शायद यही कारण है जीडीए अध्यक्ष के लाचारी का।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संरक्षक डा. पी.एन. भट्ट, संस्थापक महासचिव शैलेन्द्र कुमार मिश्र, अधिवक्ता गिरिजेश शुक्ला, डॉक्टर सत्य प्रकाश पाठक पूर्व उपाध्यक्ष गोरखपुर दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, प्रदेश सचिव उ.प्र. व राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के वरिष्ठ अधिवक्ता अनुप मिश्रा, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, हरे राम पांडे एडवोकेट उच्च न्यायालय प्रयागराज, वीरेंद्र कुमार उपाध्याय एडवोकेट, रामनिवास गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपुल मिश्रा, प्रदेश आई.टी. सेल प्रभारी अमरजीत यादव, आईटी सेल सदस्य धर्मराज यादव, दुर्गेश यादव, दिनेश यादव, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, वरिष्ठ वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश शुक्ला कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, गोकुल गुप्ता जनपद कुशीनगर सूर्य देव शर्मा, सतीश कुशवाहा, अजय, जाहिद अली, मजहर उर्फ लाड़ले, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, अमर सिंह, अजय कुमार सिंह, उमाशंकर मझवार, कमिश्नर बार के गोरखपुर शंभू सिंह श्रीनेत, दुर्ग विजय गौड़ एडवोकेट दिवानी बार गोरखपुर संजय गुप्ता, रुपेश शुक्ला, श्याम जी मद्धेशिया, महेंद्र मोहन तिवारी, सतीश मौर्या, विशाल, आदर्श, सत्येंद्र यादव, राजेश कुशवाहा, वंश गुप्ता, गोलू, वृंदावन शर्मा, सतीश चन्द्र कुशवाहा, राजकुमार यादव, राजा राम यादव और जय बहादुर इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।