पाठक हॉस्पिटल पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फरेंदा के एक पैथोलॉजी लैब को किया सील
फरेंदा/महराजगंज स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ ने शुक्रवार को फरेंदा में छापेमारी की कार्रवाई करते हुए न्यू अम्बे पैथोलॉजी लैब सील कर दी। गुरुवार को फरेंदा के एक निजी अस्पताल पाठक हॉस्पिटल पर प्रसव के पश्चात प्रसूता की मौत हो गई थी । जिले से स्वास्थ्य विभाग की टीम के फरेंदा पहुंचने पर यह कयास लगाया जा रहा था की विभाग द्वारा पाठक हॉस्पिटल पर कुछ सख्त कार्रवाई की जाएगी लेकिन बंद कमरे में मामले में टीम ने क्या किया यह किसी को भनक ही नहीं लगा और जाते-जाते विभाग के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी के सामने अवैध रूप से चल रहे पैथोलॉजी को सील कर कागजी फोरम पूरा कर इति श्री कर लिया। विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से अवैध पैथोलॉजी लैब और नर्सिंग होम संचालक कुछ देर के लिए अपना शटर नीचे कर दिए और टीम के जाते ही फिर अपना काम धड़ल्ले से शुरू कर दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी जहां पर चिकित्सा अधीक्षक बैठते हैं ऐसे में उनके नाक के नीचे अवैध रूप से फल फूल रहे यह धंधे कहीं ना कहीं विभागीय मिली भगत की ओर इशारा करते हैं।
शुक्रवार को एसीएमओ डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद ने अपनी टीम के साथ अवैध नर्सिंग होम और पैथोलॉजी लैब के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान फरेंदा में संचालित न्यू अम्बे पैथोलॉजी लैब पर टीम पहुंच गई। टीम को देखते ही संचालक मौके से भाग गया, जिसके चलते लैब को सील कर दिया गया।