दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों का चेहरा ही होगा बोर्डिंग पास, टिकट और आईडी चेक कराने का झंझट खत्म
दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों को अब एंट्री और हवाई जहाज तक पहुंचने के लिए बार-बार चेकिंग नहीं करानी पड़ेगी। साथ ही उन्होंने टिकट और बोर्डिंग पास दिखाने से भी छुटकारा मिलेगा। 20 हजार यात्रियों पर ट्रायल के बाद T-3 पर डिजिलट यात्रा सिस्टम की शुरुआत की गई है।
कैसे मिलेगी सुविधा
डिजी यात्रा सिस्टम के तहत ऐसा नहीं है कि अब टी-3 से सिर्फ इसी सिस्टम के तहत यात्रियों को एंट्री दी जाएगी। इसके लिए फिलहाल दो फ्लैप गेट (ई-गेट) लगाए गए हैं। जहां से डिजी यात्रा ऐप पर रजिस्टर्ड यात्री प्रवेश पा सकेंगे। बाकी तमाम गेटों से पहले की तरह ही यात्रियों को प्रवेश करने दिया जाएगा। इस पेपरलेस और यात्रियों की पहचान वाले और ज्यादा सुरक्षित सिस्टम का फायदा उठाने के लिए पहले यात्रियों को डिजी यात्रा ऐप पर अपने आप को रजिस्टर्ड कराना होगा। इसके लिए आधार या अन्य किसी सरकारी पहचान पत्र जिसमें यात्री के चेहरे की फोटो आ रही हो, उससे रजिस्टर्ड कराना होगा।