महराजगंज

बृजमनगंज में निकली बजरंग बली की भब्य शोभायात्रा, श्रद्धालु हुए अति उत्साहित,

बृजमनगंज में निकली बजरंग बली की भब्य शोभायात्रा श्रद्धालु हुए अति उत्साहित।

– थाना परिसर में नव निर्मित हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का दूसरा दिन।

जनसंदेश टाइम्स

बृजमनगंज महराजगंज
नगर पंचायत बृजमनगंज के थाना परिसर में नव निर्मित मंदिर से मंगलवार को सुबह ग्यारह बजे बजरंग बली हनुमान की भब्य शोभायात्रा श्रद्धालुओं द्वारा निकाली गई।
यात्रा के पूर्व बजरंग बली हनुमान को वेद बिद्वानों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बाद मुख्य यजमान थानाध्यक्ष बृजमनगंज सत्यप्रकाश सिंह द्वारा गंगाजल से स्नान करवाया। इसके बाद रथ में स्थापित कर बजरंग बली को सर्वप्रथम गाजे- बाजे के साथ नगर पंचायत के पश्चिमी छोर पर शिवालय पोखरा के पास स्थित हनुमान मंदिर ले जाया गया। जहां पर बजरंग बली हनुमान की नई मूर्ति को पोखरे पर पूर्व से स्थापित बजरंग बली हनुमान की मूर्ति से मिलन करवा कर वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा पूजन अर्चन किया गया। इसके बाद शोभायात्रा को रामलीला मैदान स्थित हनुमान मंदिर ले जाया गया।फिर वहां से ठाकुर द्वारा स्थित हनुमान मंदिर, हरनामपुर स्थित हनुमान मंदिर ले जाया गया। वहां से लेहरा में स्थित आद्रवन वासिनी मां दुर्गा के मंदिर पर ले जाया गया। जहां पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन किया गया। इसके बाद शोभायात्रा पुनः अपने स्थान थाना परिसर स्थित नव निर्मित मंदिर में वापस लौट आई। जहां पर वेद विद्वानों द्वारा पूजन- अर्चन किया गया।इस दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय रहा। लोग जय श्रीराम व बजरंग बली हनुमान के जयकारे लगाते रहे। साथ में चल रहे युवाओं, महिलाओं व बच्चों ने डीजे पर चल रहे भक्ति गीतों का खूब आनंद उठाया। युवाओं व जर्नलिस्ट प्रेस क्लब बृजमनगंज के तत्वाधान में भी जगह-जगह चाय पानी के स्टाल श्रद्धालुओं के लिए लगाए।इस अवसर पर मुख्य यजमान थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक अमित कुमार राय, तारकेश्वर वर्मा, श्रवण कुमार शुक्ला, गजेंद्र प्रताप सिंह, विजय प्रताप सिंह, गौरी शंकर, नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल, दिलीप चौधरी, योगेंद्र यादव, राघवेंद्र प्रताप सिंह नन्हे, एडवोकेट रामअवध मौर्य, बबलू चौरसिया, महेंद्र प्रसाद, दिलीप गुप्ता, राजू सिंह, सोनू सिंह, सोनू गुप्ता, अनूप चौरसिया, अर्चना यादव, प्रिया वर्मा, विशाल यादव, देवेंद्र यादव, अरविंद खरवार, अखिलेश, रजनीश, रीमा, सत्या पांडेय, बेबी, जनार्दन यादव, रामशिला, विष्णु यादव, संतोष जयसवाल, सहित अन्य लोग शोभायात्रा में शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!