जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है- तौकीरआलम.
गोरखपुर।
कांग्रेस पार्टी ने भाजपा गद्दी छोड़ो का नारा बुलंद करते हुए पूरे देश के कार्यकर्ताओं और अधिकारियों से अपील की है कि वह सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे । इसी क्रम में गोरखपुर जनपद के गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से तौकीर आलम ने सड़कों पर एक जुलूस निकाला और बढ़ते हुए पेट्रोल के दामों ,महंगाई, बेरोजगारी , अराजकता , लूट,बलात्कार आदि पर भाजपा सरकार को घेरते हुवे लोगों से अपील की कि आगामी चुनाव में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकें क्योंकि जो सरकार महंगाई नियंत्रित नहीं कर सकती है, बहन बेटियों की इज्जत की रक्षा नहीं कर सकती है , एक सुशाशन नही दे सकती है, उसे कुर्सी पर बैठने का अधिकार नही है ।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने जनता को बेवकूफ बनाकर सत्ता हासिल किया है, उन्हें नवयुवक के रोजगार, महंगाई, किसानों से कोई लेना देना नहीं है । चारों तरफ अराजकता, हत्या, बलात्कार और लूट का माहौल है ।
जिस प्रकार महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा बुलंद किया था उसी प्रकार हम अपने मुखिया के निर्देशानुसार भाजपा गद्दी छोड़ो का आवाहन करते हैं, यह एक निकम्मी सरकार है और जो सरकार निकम्मी है, वह सरकार को बदलनी है ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा ,उषा , एनके नदीम, महेंद्र नाथ , सहीदुल्लाह, गणेश ,सोनू ,राजू ,आदित्य ,अरविंद आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।