महाराजगंज
बकरी चराने गया अफजल नहर में नहाते समय डूबने से हुई मौत
निचलौल ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत टोगरी टिकुलहीयां में एक लगभग 12 वर्षीय युवक की नहर में नहाते समय डूबने से हुई मौत ।
मिली जानकारी सूत्रों के मुताबिक गांव के बच्चों के साथ नहर पर बकरी चराने गया था अफजल पुत्र वेदअली अंसारी रविवार शाम लगभग तीन बजे के आसपास बकरी चराना छोड़ बच्चों के साथ नहर में नहाने लगा नहाते समय नहर में अधिक पानी होने के कारण अफजल पानी में बह गया और डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई । जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को मिली परिजनों ने तुरंत गांव वालों के साथ लेकर नहर के पास पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस प्रशासन निचलौल को दी गई पुलिस प्रशासन की मदद से नहर के पानी बंद कराई गई और आसपास के मछुआरों को बुलाकर काफी खोजबीन किया गया लेकिन अफजल का कोई पता नहीं चला वेदअली के चार बच…