श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र की युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज,
परतावल
श्यामदेउरवा क्षेत्र की एक युवती ने एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
पीड़ित युवती ने बताया कि उसके घर एक युवक मजदूर ढ़ूढ़ने के बहाने हमेशा आता जाता था। इसी दौरान युवक से दोस्ती हो गई और यह दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गया। बीते 26 फरवरी को युवती के सिर में दर्द हुआ और वह दवा लेने जा रही थी। रास्ते में उसकी मुलाकात उसके प्रेमी से हो गई और वह सिर दर्द की दवा बताकर नशीली दवा खिला दिया जिससे वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में प्रेमी उसको गोरखपुर ले गया और वहां से वह युवती को लेकर पंजाब भाग गया। वहां शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण करता रहा। युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी उससे कहा कि महराजगंज चलकर कोर्ट मैरेज किया जाएगा। 25 मार्च की रात लगभग नौ बजे युवती को नशे की हालत में उसके गांव के बाहर छोड़कर आरोपी फरार हो गया। परिजनों को जानकारी हुई तो वह पीड़ित युवती को लेकर अस्पताल गए जहां उसका इलाज किया गया। रात में ही परतावल चौकी पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। रविवार को युवती थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस संबंध में थानाध्यक्ष आनंद गुप्ता ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 323,366,376 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।