जंगल से सागौन का पेड़ काट कर उठा ले गए वन माफिया

महराजगंज /लक्ष्मीपुर में नही रूक रहा है अवैध कटान,आए दिन तस्कर दे रहे विभाग को चुनौती लक्ष्मीपुर एक तरफ सरकार पूरे प्रदेश में महाअभियान चलाकर पौधरोपण करवा रहा है।जिससे प्रदेश में हरियाली लाया जा सके।लेकिन लक्ष्मीपुर वन विभाग जंगल की पेड़ कटान रोकने में फिसड्डी सावित हो रहा है।जहा आए दिन तस्कर पेड़ काटकर उठा लेजा रहे है।शनिवार को अचलगढ बीट में दो पेड़ सागौन उठा ले गए। वही विभाग हाथ पर हाथ रखकर बैठा रह गया।यह जानकारी दूसरे दिन विभाग को हो पाया।लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र तस्करों के लिए सुरक्षित स्थान वन गया है।जहा शनिवार की भोर में अचलगढ बीट में जंगल के फारेस्ट वाली सड़क के किनारे सागौन का पेड़ काट कर उठा ले गए।लेकिन वन विभाग अंजान रहा।वन के जिम्मेदारों को जानकारी उस समय हो पाया जब दूसरे दिन गस्त में निकले पेड़ कटा हुआ देखकर वन विभाग में हड़कंप मच गया।आनन फानन में विधिक कार्रवाई कर लकड़ी की तलास शुरू कर दिया लेकिन अभी तक वन विभाग किसी ठोस नतीजे पर नही पहुंच सका है।इस संदर्भ वनक्षेत्रधिकारी के के गुप्ता ने बताया कि कि मामले जांच चल रही है।जल्द ही आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा।