वैदिक मन्त्रों एवं पूजन अर्चन के साथ हुआ फर्म का उद्घाटन
लक्ष्मण सिंह अगया चौक,कप्तानगंज। स्थानीय क्षेत्र के कप्तानगंज ब्लाक में स्थित बोदरवार मसूरगंज मार्ग पर ग्राम सभा अगया से पश्चिम तरफ मुख्य मार्ग पर स्थित माँ पड़खोरी ट्रेडर्स एवं राईस मिल का मुख्य अतिथि बलुआ कोठी के पूर्व ग्राम प्रधान अभय प्रताप सिंह और विशिष्ट अतिथि आशीष कुमार सिंह एवं सूरज सिंह के हांथो फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
बतादें कि इस फर्म पर चौबीस घण्टे के लिए भजन व कीर्तन भी आयोजित किया गया।
बताते चलें कि पूर्णाहुति के दिन आचार्य सुभाष चतुर्वेदी द्वारा वैदिक मंत्रों के बीच मुख्य जजमान गुलाब सिंह से पूजन अर्चन कराते हुए मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि से फर्म का उद्घाटन कराया गया।
इस अवसर पर मुन्ना सिंह, सतोष कुमार सिंह, सुरजीत सिंह, विचित्रमणि सिंह, यशवीर सिंह व अपने कलाकारों के साथ सप्त ऋषि सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी उपास्थित रहे।