चलती कार में लगी आग , बडी़ दुर्घटना होने से बाल बाल बचा |
अतहर अली
महराजगंज / शिकारपुर रोड़ पर एक कार में अचानक आग लग गया जिससे कार बीच रास्ते में ही धू धू कर जलने लगा | कार में उस वक्त चार लोग सवार थे | कार चालक ने बताया कि पहले तो कार का ब्रेक फेल हुआ उसके बाद धीरे धीरे चलते वक्त अचानक कार में आग गयी | कार में आग लगता देख राहगीरों ने शोर मचाना शुरु किया तब कार चालक और कार में बैठे तीन अन्य लोग किसी तरह गेट खोलकर बाहर निकले और अपनी जान बचायी | चालक ने बताया कि आग लगते ही फायर ब्रिगेड की गाडी़ को फोन किया गया लेकिन गाडी़ समय पर नही पहुँच सकी जिससे कार पुरी तरह से जल कर खाक हो गया | जिसको लेकर गाडी़ स्वामी व आसपास के लोगों में काफी आक्रोश है | समय रहते अगर गाडी़ में सवार लोग निकलकर बाहर नही भागते तो एक बडी़ दुर्घटना हो सकती थी | कार के बुरी तरह जल जाने से गाडी़ स्वामी सदमें में है |