व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य देवता को दिया अर्घ्य।
सिसवा बाजार/कोठीभार
सूर्य उपासना पर्व छठ के अवसर पर सिसवा कस्बे के दोनों व छेत्र के ग्रामीण पोखरा घाटो पर व्रती महिलाओं ने सायंकाल अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देकर सूर्य देवता से अपनी मन्नते पूर्ण होने की कामना की।
आज बुधवार को छठ के अवसर पर अपराह्न से सभी छठ घाटो पर सूर्य देवता की पूजा हेतु व्रती महिलाओं का पहुँचना शुरू हुआ और संध्या में अस्ताचलगामी सूर्य देव के अर्घ देने के साथ सांयकालीन पूजा सम्पन्न किया।नगर के स्टेट चौक, रामजानकी मंदिर के छठ पर्व पर पोखरा घाटो को बहुत ही आकर्षक व सुंदर रूप देकर सजाया गया।कस्बे के अलावा नगर पालिका परिषद में आये सबया कोठीभार ,असमन छपरा , सिसवा बुजुर्ग, बिजापार,बैजनाथपुर, लोहेपार में भी छठ घाटो पर व्रती महिलाओं ने पूजा अर्चना के साथ सूर्य देवता को अर्घ दिया।इस दौरान नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों व सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन के लोगों मेंउप जिलाधिकारी निचलौल सत्य प्रकाश मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक निचलौल डि के उपाध्याय निचलौल, प्रभारी निरीक्षक कोठीभार उमेश कुमार,चौकी प्रभारी तरुण शुक्ला अपने पुलिसकर्मियों के साथ छठ मेले में तैनात रहे। इस दौरान सिसवा राम जानकी मंदिर छठ कमेटी के सदस्यों में अध्यक्ष लालजी सिंह,महामंत्री बैजनाथ रौनियार, छठ पूजा वेवस्थापक जितेंद वर्मा,उमा शंकर सोनी,गोविंद सोनी, विनोद सोनी कृष्ण मुरारी सिंह,मनोज केशरी,उमाशंकर जायसवाल, अश्वनी वर्मा,कुलदीप सोनी,प्रमोद जायसवाल, विनय जैस्वाल,राजेश वैश्य,रामेस्वर जैस्वाल, पिंटू जायसवाल, धर्मन्द्र शुक्ल,सहित मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।