भरत व राम के गले मिलने पर श्रद्धालुओं की आँखे हुई नम रावण बध के उपरांत भरत मिलाप का मंचन सम्पन्न
सिसवा बाजार/सिसवा नगर में हिन्दू कल्याण मंच के द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के दौरान रावण वध के उपरांत अगले दिन रविवार को श्री श्याम मंदिर परिसर में भरत मिलाप का आयोजन किया गया।
इस दौरान रावण बध के बाद भगवान राम व सीता के साथ विजय जलूस नगर के सभी देवी स्थानों से होते हुये हनुमान मंदिर,गोपाल नगर,बैंक रोड रेलवे स्टेशन होते स्थानीय श्याम मंदिर परिसर में भरत मिलाप स्थल पहुँचने पर मंचन में अयोध्या में श्री राम का भव्य स्वागत राजा भरत के द्वारा किया गया औऱ गले लगाया राम व भरत के इस मिलन (भरत मिलाप)मंचन पर उपस्थित सभी दर्शनार्थियों की आँखे नम हो गई और पूरा परिसर जय श्री राम,जय श्री राम के जयघोष से गूँज उठा।इस दौरान उमेश जायसवाल, रविराज जायसवाल, लक्ष्मण तुलस्यान, अंकित लाठ, प्रमोद मद्देशिया, रवि यादव,मोहन गुप्ता, अश्वनी रौनियार, नीतीश श्रीवास्तव, उपस्थित रहे।