टूटी ट्राली से हो रही नगर की सफाई की कवायद सड़क पर कूड़ा बिखेरती ट्राली पर नहीं पड़ती जिम्मेदारों की नजर,

घुघली।महराजगंज
नगर पंचायत घुघली की साफ सफाई और कूड़ा ढोने की पूरी की रही कवायद।महीनों से टूटी हुई ट्राली से कूड़ा ढोने का कार्य किया जा रहा है लेकिन जिम्मेदारों की नजर इस पर नहीं पड़ रही है।
स्वच्छता को लेकर सरकार भले ही गंभीर है मगर प्रशासन इसको लेकर कितना गंभीर है इसका नमूना नगर पंचायत घुघली ने साफ नजर आता है।कूड़ा निस्तारण का कार्य टूटी ट्राली के भरोसे किया जा रहा है।स्थिति यह है कि ट्राली का पिछला हिस्सा महीनों से टूटा है।कूड़ा लादकर ले जाते समय सड़कों पर कूड़ा गिरता जाता है।सफाई कर्मी भी इसको लेकर बेहद परेशान है उनका कहना है कि संसाधन सही न होने पर सफाई ब्यवस्था काफी प्रभावित हो रहा है।सुबह साफ सफाई के बाद कूड़ा निस्तारण हेतु ले जाते समय सड़क पर कूड़ा गिरता रहता है।ट्राली के मरम्मत हेतु कई बार कहा गया मगर अभी तक स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है न तो ट्राली का मरम्मत कराया गया न ही दूसरी ट्राली का ब्यवस्था किया गया।