अधिशासी अभियंता ने दी सभासद प्रतिनिधि को जेल भेजवाने धमकी।
अधिशासी अधिकारी का धमकी वाला ऑडियो वायरल
सिसवा बाजार/सिसवा नगर पालिका परिषद के सभासद प्रतिनिधि व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजन विश्वकर्मा को अधिशासी अभियंता के द्वारा मोबाइल पर जन समस्याओं से अवगत कराने के दौरान जेल भेजने की धमकी का एक ऑडियो वायरल हुआ है।सभासद प्रतिनिधि राजन ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि बुधवार देर शाम देहात क्षेत्र में बिजली नही थी व एक जगह जर्जर तार को हटाने को लेकर फोन किया था अभी समस्याओं को अवगत करा रहे थे तभी वे आग बबूला हो कर फोन पर अमर्यादितभाषाओं का प्रयोग कर हमें सरकारी कार्य मे बाधा दिखा कर जेल भेजने की बात कही। राजन ने आरोप लगाया कि यहाँ के लोकल विजली अधिकारी,कर्मचारी का जनता का फोन न उठाना घोर लापरवाही है।समस्याओं को किससे अवगत कराया जाय बड़े अधिकारियों से बात करिये तो जेल भेजवाने की धमकी दी जाती है।इस समय विजली कटौती चरम पर है दिन व रात में मिलाकर कुल 10 घण्टे की सप्लाई है जनता इस विजली समस्या से त्रस्त है।उन्होंने ने कहा कि अगर इस बेलगाम विजली अधिकारी के ऊपर कार्यवही नही होती है तो अपने वार्ड व नगर की जनता ,अपने समर्थकों के साथ अधिशासी अधिकारी कार्यलय पर धरना प्रदर्शन के लिये बाध्य होना पड़ेगा इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।