उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
डीएवी इंटर कॉलेज में परीक्षा निरस्त होने की सूचना पर परीक्षार्थी निकले बाहर
–आक्रोश के साथ साथ जताया अफसोस
घुघली/महराजगंज
स्थानीय डी ए वी नारंग इण्टर कालेज घुघली में शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों ने परीक्षा निरस्त होने पर घोर असंतोष जताया।उन्होंने कहा कि किसी एक ब्यक्ति के कारनामे का फल जबको भोगना पड़ रहा है।निरस्त होने की सूचना मिलते ही सभी परीक्षा केंद्र से बाहर निकल गए।पेपर जैसे ही शुरू वही तभी कुछ टाइम बाद में खबर आयी कि पेपर लीक हो गयी जिसके कारण पूरे उत्तर प्रदेश में आज दोनों पाली का पेपर निरस्त कर दिया गया पेपर न दे पाने के कारण अभ्यर्थियों को काफी परेशान उठाना पड़ा।