किन्नरों ने किया दुकान का उद्घाटन,दिया आशिर्वाद

घुघली। महराजगंज
स्थानीय घुघली में एक व्यवसायी का सराहनीय पहल किन्नरों से कराया अपने नए प्रतिष्ठान का उद्घाटन । प्रतिष्ठान के उद्घाटन के बाद किन्नरों ने व्यवसायी को दिया दुआ और आशिर्वाद नगर पंचायत घुघली के वार्ड नं 6 के स्थानीय निवासी अनिल जायसवाल ने अपने नए प्रतिष्ठान एपी टाइल्स सेनेटरी बाथ एंड मार्बल का उद्धाटन किन्नरों द्वारा कराया है। इस दौरान व्यवसायी अनिल जायसवाल ने किन्नरों को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।उद्घाटन में किन्नर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे।इस दौरान किन्नर रोशनी ने बताया कि इस प्रतिष्ठान का उद्घाटन करने का स्वभाग्य प्राप्त हुआ जो बहुत ही सराहनीय है जो हमे गर्व है घुघली में इतना प्यार और सम्मान मिला जिससे हमें बहुत खुशी हुई सबसे बड़ी बात हैं की यहां मुझे सम्मान मिला है। उन्होंने आगे कहा कि ईश्वर उनको सम्मान दे क्योंकि इन्होंने मुझे सम्मान दिया है। इस संबंध में व्यवसायी अनिल जायसवाल ने बताया कि किन्नरों की समाज में भी उनकी सम्मानजनक जगह है। आज अपने प्रतिष्ठान का उद्घाटन किन्नरों द्वारा कराया है। क्योंकि हर खुशी में किन्नर शामिल होते हैं इसलिए हम आज इस खुशी में उनका साथ लिया है। हर शुभकाम में उनका आना सौभाग्य की बात है।