पारा चढा चालिस के पार बिजली देने में विद्युत विभाग हो रहा नाकाम
शेड्यूल के अनुसार नही हो रही विद्युत आपूर्ति लोगों में रोष
बृजमनगंज महराजगंज बकायदारों के प्रति जहाँ बिजली विभाग सख्त रवैया अपनाएं हुए है और बकाया में लोगो प्रतिदिन कनेक्शन काटे जा रहे। तो दूसरी तरफ तय शेडयूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति करने में विद्युत विभाग के हाथ पांव फूल जा रहे है। जून माह में भीषण गर्मी से हर जगह लोग परेशान है और पारा चालिस के पार चढ़ गया लेकिन बिजली देने में विद्युत विभाग नाकाम होता दिखाई दे और जब मर्जी दिन हो या रात रोस्टिंग का रोना रोकर विद्युत आपूर्ति कई कई घण्टों तक ठप कर दी जा रही है। जिससे लोगों का बिजली विभाग के प्रति रोष बढ़ता ही जा रहा। विद्युत कटौती ने बृजमनगंज क्षेत्र के लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। विद्युत कटौती से गर्मी व मच्छरों के प्रकोप से बचना मुश्किल हो जा रहा है। शेडयूल के विपरीत बिजली विभाग के मनमानी से क्षेत्र में करीब 10 से 12 घण्टों तक आपूर्ति मिल पा रही है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घण्टे का शेड्यूल तय है। लोगों का तेज गर्मी एवं मच्छरों के प्रकोप से रात काटना मुश्किल हो गया है। लोगों ने कहा कि के इस भीषण गर्मी में कटौती समझ से परे है और शेड्यूल के अनुसार ही विद्युत आपूर्ति की मांग है। अवर अभियंता रामगोपाल सिंह ने बताया कि कटौती आगे से हो रही है जो आपूर्ति विद्युत उपकेंद्र पर मिलती वह बहाल कर दी जा रही है।