बृजमनगंज व धानी में एमएलसी का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न।
डीएम एसपी ने मतदेय स्थल का किया निरक्षक।
बृजमनगंज में 98.01 व धानी 100 प्रतिशत हुए मतदान।
बृजमनगंज महराजगंज बृजमनगंज व धानी में एमएलसी का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। गोरखपुर-महराजगंज एमएलसी पद के लिए दो प्रत्याशी सीपी चंद व रजनीश यादवआमने सामने थे। चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन काफी चुस्त दुरुस्त दिखा। इस दौरान डीएम, व एसपी ने बृजमनगंज मतदेय स्थल का निरक्षण किया। इस के साथ उपजिलाधिकारी दिनेश मिश्र व सीओ सुनील दत्त दुबे भ्रमण करते रहे। उसके साथ प्रभारी निरीक्षक बृजमनगंज चंद्रहास मिश्र पुलिस बल के साथ बृजमनगंज व धानी में विधि व्यवस्था बनाये रखने में लगे रहे। बताते चलें कि बृजमनगंज ब्लाक व धानी ब्लाक के परिसर में मतदेय स्थल बनाया गया था। जहां मतदान नियमित समय सुबह 08 बजे शुरू हो गया। शुरुआती दौर में मतदाताओं की उपस्थिति का अनुपात थोड़ा कम रहा। लेकिन ग्यारह बजते ही मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली। मतदान शाम 04 बजे बन्द हुआ। बताते चले कि बृजमनगंज ब्लाक में कुल 97 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 65 ग्राम प्रधान व 4 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित है। जिसमे दो ग्राम प्रधान, व एक क्षेत्र पंचायत सदस्य की मृत्यु हो चुकी है।
इसके साथ बृजमनगंज ब्लाक के जिला पंचायत सदस्यों ने अपना मतदान जिले पर किया।
बृजमनगंज के कुल मतदाता 159 है। जिसमे 156 पोलिंग हुआ जो 98.01 प्रतिशत मतदान हुए । तो वही ब्लाक धानी में कुल मतदाता 54 मतदाता निर्वाचित है। जिसमे 33 क्षेत्र पंचायत सदस्य, व 20 ग्राम प्रधान व 1 जिला पंचायत सदस्य, मतदाता है। जिसमे जिला पंचायत ने अपना मतदान जिले पर किया। 20 ग्राम प्रधान व 33 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मतदान धानी ब्लाक पर किया। मतदान का प्रतिशत धानी में 100 प्रतिशत रहा। इस दौरान शासन प्रशासन काफी मुस्तैद रहा।