गोरखपुर-महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुआ सम्पन्न,
महराजगंज,गोरखपुर-महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन-2022 का चुनाव जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया।जनपद में कुल 2230 मतदाताओं में 2175 ने अपने मत का प्रयोग किया। निचलल में सर्वाधिक 247 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया, जबकि धानी में 100% लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दिन भर विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे।इसी प्रकार कलेक्ट्रेट में स्थापित कंट्रोल रूम द्वारा नोडल अधिकारी सुधीर पांडेय व सहायक नोडल अधिकारी डी.सी. त्रिपाठी मतदान केंद्रों से आने वाले प्रश्नों का जवाब देने के साथ मतदान प्रतिशत की जानकारी लेते रहे और उच्चाधिकारियों को अवगत कराते रहे। मतदान सुबह 8: 00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चला, यद्यपि अधिकांश मत अपराह्न 2:00 बजे तक पड़ गए थे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद में 97.53% लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया