महराजगंज जनपद वासियो का सपना हुआ पूरा रेलवे ने जारी किया धन केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को बधाई

रेलवे लाइन बिछाने से महाराजगंज का होगा औद्योगिक विकास
महाराजगंज l महाराजगंज को घुघली वाया आनंदनगर से रेल लाइन बिछाकर जुड़े जाने की मांग वर्षो से चली जा रही थी इस दिशा में कोई सार्थक प्रयास नहीं हो पा रहा था इस विकास के प्रमुख कार्य महाराजगंज को रेलवे लाइन से जोड़ने की प्रक्रिया को भारत सरकार की हरी झंडी प्राप्त हो गयी है । शुक्रवार को रेलवे बोर्ड की ओर से 958.27 की धनराशि जारी किए जाने को लेकर महाराजगंज के लोगों में प्रसन्नता है और समाज से जुड़े बहुत सारे लोगों ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को इस विशेष और महत्वपूर्ण कार्य के लिए बधाई दिया है।

महाराजगंज को रेलवे लाइन से जोड़े जाने के लिए सरकार द्वारा के बाद अब लोगों में इस बात का आशय व्याप्त है कि जल्द ही महाराजगंज में रेलवे लाइन बिछाकर इसे रेल से जोड़ दिया जाएगा तब पश्चात यहां का औद्योगिक विकास के साथ ही विकास के दरवाजे खुल जाएंगे। सामाजिक संस्था सिटीजन फोरम के अध्यक्ष डॉ आर के मिश्र मिश्र उपाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह दिग्विजय सिंह विंध्यवासिनी सिंह महासचिव विमल पांडेय मीडिया प्रभारी डॉक्टर शान्तिशरण मिश्र विनोद गुप्त डॉ राकेश राय कौशिक विजय पांडेय राम प्रकाश गुप्ता अवनीश नारायण त्रिपाठी राजीव द्विवेदी सहित अनेक सदस्यों ने रेलवे लाइन जोड़े जाने के लिए धन और मुक्त किए जाने पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को बधाई दिया है और कहां है वर्षों पुरानी जनता के इस मांग को पूरा करने का से अब महाराजगंज का सर्वांगीण और विशेष कर औद्योगिक विकास होगा।