पटल प्रभारी के साथ जिलाधिकारी ने सभागार में बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश,
गोरखपुर।जिलाधिकारी किरन आनंद ने आज अपने कार्यालय के अधीनस्थ समस्त पटल प्रभारी के साथ जिलाधिकारी सभागार में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि 3 दिन के अंदर आए हुए समस्त लंबित प्रकरणों व फाइलों को निस्तारित कर आख्या प्रस्तुत करें। राजस्व/रेगुलर पुलिस, पूर्ति विभाग, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, आबकारी विभाग, जिला निबन्धक, आपदा प्रबन्धन, दैवीय आपदा, चरित्र सत्यापन, राजस्व वसूली, विवादित वाद आदि के तहत अद्यावधि तक की गई कार्यवाही एवं उपलब्धि पर चर्चा करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकार ने अपने कार्यालय के समस्त पटल प्रभारियों को निर्देशित किया कि पटल पर आने वाले समस्त प्रकरण की निष्पक्ष तरीके से जांच करते हुए निस्तारित करने का कार्य करें तैयार की गई रिपोर्ट में एक समानता होनी चाहिए सभी को निर्देशित किया रिपोर्ट विवरणात्मक अनिवार्य रूप से भेजना सुनिश्चित करें तथा कलैक्ट्रेट कार्यालय पटल प्रभारी बुकलेट तैयार कर क्रॉस चैकिंग कर कार्यालय को ससमय उपलब्ध करायेंगे,
जिलाधिकारी ने सीएओ को निर्देशित किया कि विभिन्न लम्बित विवेचना का विवरण केस टू केस नियमित रूप से उपलब्ध करायें। कार्य न करने वाले पटल प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें गैस गोदाम, सस्ते गल्ले की दुकान एवं पेट्रोल पम्पों पर अनिवार्य रूप से सत्यापन निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत की भवन कर, दुकान किराया, पार्किंग वसूली में प्रगति लाते हुए बढ़ाना सुनिश्चित करें। छापामारी, वाहन चैकिंग, गिरफ्तारी के प्रकरणों में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।
चरित्र सत्यापन के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण हेतु विशेष प्रयास कर तीन दिन में शून्य करने के निर्देश दिये। आपदा प्रबन्धन के तहत
दैवीय आपदा के प्रकरणों में पुष्टि कर रिपोर्ट भेजे लम्बित मामलों के निस्तारण हेतु लक्ष्य निर्धारित कर निस्तारित करने को कहा। पटलों पर आए हुए फाइलों का निस्तारण 3 दिन के अंदर हर हालत में होना चाहिए नहीं तो उक्त फाइल( प्रकरण) का जिम्मेदार पटल प्रभारी होगा।
बैठक में एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह सीआरओ सुशील कुमार गौड़ सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (सीएओ) भरत लाल श्रीवास्तव सहित संबंधित पटलों के प्रभारी मौजूद रहे