संतकबीर नगर
थाना के मुख्य मार्ग पर भरा बरसात का गंदा पानी, आमजनों पुलिसकर्मियों को हो रही परेशानी।
बृजमनगंज महराजगंज
थाना बृजमनगंज के मुख्य मुख्य सड़क पर में इन दिनों गंदा पानी भरा हुआ, जलनिकासी के लिए बनाई गई नाली पूरी तरीके से फेल हुई चुकी है।
फरियादियों व पुलिसकर्मियों को थाने पर पहुंचने के इस गंदे पानी में होकर के लिए विवश होना पड़ रहा है। मार्ग पर पानी व गंदगी के बीच संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है। ईओ सुरभि मिश्रा ने बताया कि बरसात का पानी रोड पर जमा हो गया था। मार्ग पर इकट्ठे हो रहे पानी की निजात की व्यस्था करा दी जाएगी।
