उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
दुर्घटना को दावत दे रहा नगर में लगा सोलर हाईमास्ट लाइट का जर्जर पोल।
सिसवा/कोठीभार
सिसवा नगर पालिका परिषद के अंतर्गत वार्ड नं13 राम जानकी मंदिर चौराहे पर 25साल पहले लगा हाई मास्ट लाइट विधायक निधि से लगा था।यह हाईमास्ट लाइट कुछ साल के बाद खराब होने पर स्थानीय निकाय ने उसी जर्जर पोल पर तीन साल पहले सोलर हाईमास्ट लगा दिया गया।इस समय जहां पर उक्त पोल है उस जगह पर सड़क निर्माण कार्य होने के समय मोहल्ले के लोगो ने देख कर मजदूरों व ठेकेदारों ने देख पालिका प्रशासन को सूचित किया।इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी राम दुलारे यादव ने निकाय कर्मचारियों को पोल को बदलने हेतु इस्टीमेट बनाए जाने के उपरांत बदलने की बात कही।