उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
उदयीमान सूर्य को व्रतियों ने दिया अर्घ
घुघली महराजगंज:स्थानीय छोटी गंडक नदी पर स्थित बैकुंठी घाट पर छठ पूजन के दौरान सैकड़ो व्रती महिलाओं ने उदयीमान सूर्य को अर्घ देकर कल्याण की कामना किया तथा पारण कर व्रत तोड़ा।इस दौरान गौ दान सहित महिलाओं ने असहाय लोगों को प्रसाद दिया तथा दान कर पुण्य की भागी बनी।घाट पर परंपरागत ढंग से मेले का आयोजन किया गया था जहाँ महिलाओं ने गृह उपयोगी बस्तुओं की खरीददारी किया वहीं बच्चों ने मेले में बिभिन्न पकवानों का लुफ्त उठाया समाजसेवी रविन्द्र यादव, व दीपक कश्यप नगर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी, ने व्रतियों को मिष्ठान वितरित कर आशीर्वाद लिया।