उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
अस्तांचल सूर्य को व्रतियों ने दिया अर्घ
घुघली।महराजगंज:
छठ पर्व पर छोटी गंडक स्थित बैकुंठी घाट पर बुधवार को सैकड़ो व्रती महिलाओं ने अस्तांचल सूर्य को अर्घ और दीप दान किया।
अस्तांचल सूर्य को अर्घ देने हेतु अपरान्ह तीन बजे से ही महिलाएं सर पर रंग बिरंगी टोकरी में प्रसाद लिए घाट पर पहुंच वेदी बनाकर छोटे छोटे समूह में बैठकर दीप जलाकर पूजन अर्चना किया। सूर्य के अस्तांचल होने पर अर्घ दिया तथा पुत्र की लंबी उम्र की कामना किया।नदी के पवित्र जल में पुत्र की कामना लिए दर्जनों महिलाएं घंटो खड़ी रही तथा डूबते सूर्य को अर्घ दिया।
सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल जगह जगह तैनात रही।