पुलिस उपाधीक्षक ने थाना समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की फरियाद।
बृजमनगंज/महराजगंज शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस में पुलिस उपाधीक्षक फरेंदा ने बृजमनगंज थाना पर पहुंचकर फरियादियों की फरियाद सुनी तथा मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।फरियादियों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को मौके पर सुना तथा वहां मौजूद संबंधित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार सिंह ने समाधान रजिस्टर का अवलोकन किया। जिसमें तीन राजस्व के मामले मिले। जिसमे एक का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। और दूसरे मामला का टीम गठित कर रवाना किया गया। प्रभारी निरीक्षक बृजमनगंज श्यामसुंदर तिवारी ने बताया कि आज जमीनी विवाद संबंधित 3 मामले सामने आए थे जिसमें एक मामले का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान लेखपाल विश्वनाथ गुप्ता, अमरेश कुमार, रविन्द्र यादव, राजेन्द्र प्रताप चौधरी, रामप्रकाश, शैलेन्द्र, पूर्णिमा गुप्ता, शिवम गुप्ता, बृजेश कुमार यादव आदि।