जन समस्याओं को लेकर प्रतिनिधि मंडल नगर प्रशासक से मिला
सिसवा/कोठीभार
आज नगर पालिका सिसवा कार्यालय पर आदरणीय प्रशासक नगर पालिका सिसवा व उपजिलाधिकारी जसीम अहमद से व्यापारमंडल के जिलामहामंत्री प्रमोद जायसवाल व युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जी ने राम जानकी मंदिर में खरीद कर रखे गए ओपन जिम के निर्माण को जल्द से जल्द शुरू कराने,
राम मंदिर ग्राउंड में लगे पौधों को जाली द्वारा सुरक्षित कराने,
नौका टोला मार्ग के निर्माण जो श्री त्रिलोकी जायसवाल जी के मकान से लेकर के श्री असलम जी पत्रकार के घर होते हुए स्व गोवर्धन जी के घर के सामने से मैंन रोड तक सड़क निर्माण की मांग,
कोठीभार थाने के सामने दुबे जी सिपाही के मकान से पीछे बाई पास सड़क का निर्माण करा कर श्री इंद्र कुमार सिंह जी के घर के बगल से मैन सड़क तक रोड का निर्माण व
मस्जिदिया टोला स्व भग्गन सिंह जी से श्री गंगा सागर जायसवाल के घर से असमन छपरा तक सड़क व पुलिया निर्माण की मांग की गई।इस सभी मांग व समस्याओं को हल करने के लिए आश्वासन दिया।