दिवाली पर बुझा घर का चिराग ,करंट लगने से बालक की हुई मौत पसरा मातम,
फरेंदा ,महराजगंज
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी बाजार में बुधवार की सुबह करंट लगने से एक 8 वर्षीय बालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सत्यम सहानी पुत्र सुरेन्द्र सहानी उम्र 8 वर्ष सुबह 5बजे उठ कर शौच के लिए निकला वहीं पर बिजली के पोल पर करेंट उतरने के कारण उसकी मौत हो गई।भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर उपस्थित हो गये।ग्रामीणों की मदद से सत्यम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बालक की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली परिजनों के बीच कोहराम मच गया।परिजनों पर दीपावली की खुशी पर पहाड़ टूट गया।घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है।मृतक तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का था। मृतक के पिता सुरेन्द्र पंजाब में रहकर मजदूरी करता है सूचना मिलने के बाद वह पंजाब से घर को चल दिया है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिजली विभाग के अवर अभियंता धानी मानिन्द्र सिंह ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी मिली है। जांच कर कार्यवाही किया जाएगा।
आग की तरह घटना को फैलते ही मौके पर पहुंच कर स्थानीय विधायक बजरंग बहादुर सिंह,योगेंद्र त्रिपाठी,अमित चौबे,परशुराम निषाद,ग्राम प्रधान संजय सहानी,महबूब आलम,राहुल शर्मा,डॉ कुंवरपाल सिंह,गोलू पासवान सहित तमाम लोग पहुंच कर पुत्र शोक में विलख रहे परिजनों को ढांढस बंधाया।