ब्रेकिंग
प्रोफेसर शिब्बन लाल सक्सेना के नाम पर दीक्षांत समारोह में मिलेगा गोल्ड मेडलसमाज को साक्षर बनाए – सि0 जगरानीतीन जुआ खेल रहे नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ कर परिजनों को सौंपा।सोनपति पीजी कॉलेज की छात्रा शिवांगी को मिलेगा गोल्ड मेडल एम ए राजनीति विज्ञान में सर्वाधिक अंक किया प्राप्तआम आदमी पार्टी कृषि विभाग के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शनपुनः उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सदस्य बनाये गये अमित अंजन।सिसवा के महाराज गणपति देव की की हुई प्राण प्रतिष्ठा व नयन दर्शनबालीबाल प्रतियोगिता में बालक वर्ग मे चौक व बालिका मे मरियम इंटर कालेज अव्वलसिसवा में गणेश प्रतिमा की हुई स्थापना नेत्र दर्शन के उपरांत कार्यक्रम आयोजित*बड़े धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवसबृजमनगंज: रेलवे स्टेशन व सीएचसी की मूलभूत सुविधाओं को लेकर वित्त राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन।शराबी पति के विरुद्ध पत्नी ने दिया तहरीरजिला अध्यक्ष राजेश मिश्रा के जन्मदिन पर बधाईयों की लगी तांताशिक्षक दिवस पर सम्मानित किए गए अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक- राम प्रसादखुले में बिक रहा पंच प्रशासन मौन

संतकबीर नगर

दिवाली पर बुझा घर का चिराग ,करंट लगने से बालक की हुई मौत पसरा मातम,

फरेंदा ,महराजगंज
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी बाजार में बुधवार की सुबह करंट लगने से एक 8 वर्षीय बालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सत्यम सहानी पुत्र सुरेन्द्र सहानी उम्र 8 वर्ष सुबह 5बजे उठ कर शौच के लिए निकला वहीं पर बिजली के पोल पर करेंट उतरने के कारण उसकी मौत हो गई।भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर उपस्थित हो गये।ग्रामीणों की मदद से सत्यम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बालक की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली परिजनों के बीच कोहराम मच गया।परिजनों पर दीपावली की खुशी पर पहाड़ टूट गया।घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है।मृतक तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का था। मृतक के पिता सुरेन्द्र पंजाब में रहकर मजदूरी करता है सूचना मिलने के बाद वह पंजाब से घर को चल दिया है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिजली विभाग के अवर अभियंता धानी मानिन्द्र सिंह ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी मिली है। जांच कर कार्यवाही किया जाएगा।
आग की तरह घटना को फैलते ही मौके पर पहुंच कर स्थानीय विधायक बजरंग बहादुर सिंह,योगेंद्र त्रिपाठी,अमित चौबे,परशुराम निषाद,ग्राम प्रधान संजय सहानी,महबूब आलम,राहुल शर्मा,डॉ कुंवरपाल सिंह,गोलू पासवान सहित तमाम लोग पहुंच कर पुत्र शोक में विलख रहे परिजनों को ढांढस बंधाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!