बिजली विभाग की घोर लापरवाही से एक किसान की मौत,
घटना के 2 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी
घटना की सूचना पाते ही रोते बिलखते परिजनों से मिलने पहुंचे फरेंदा नवनिर्वाचित विधायक वीरेंद्र चौधरी दिया पूरा सहयोग का आश्वासन
महराजगंज पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल शाहपुर के टोला गोकुलपुर में बिजली विभाग की घोर लापरवाही से एक किसान की मौत हो गई घटना के करीब 2 घंटे बीत जाने के उपरांत भी नहीं पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी लोगों में आक्रोश व्याप्त मामला थाना क्षेत्र के महुअवा सर्वजीत निवासी रामदरश पुत्र पूनवासी उम्र करीब 44 वर्ष गांव गोकुलपुर के खेत में लगे प्याज के फसल में पंपिंग सेट से पानी चला रहे थे। की अचानक पीडब्लूडी सड़क के किनारे रखा ट्रांसफार्मर का अर्थिंग पशुओं से अपने फसल को बचाने के लिए कांटेदार लोहे के तार खेतो के चारों ओर लगा रखे थे। उसी लोहे के तार में अर्थिंग से हाई वोल्टेज लाइन आने से किसान रामदरश साहनी पूरी तरह बिजली की चपेट में आ गए। और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुरंदरपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं नवनिर्वाचित फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और जूते भी लेते परिजनों से मिले और पूरा सहयोग का आश्वासन दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार राय का कहना हैं। कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।